सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने किया प्रसूता के लिए ओ पॉजिटिव रक्तदान

 सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने किया प्रसूता के लिए ओ पॉजिटिव रक्तदान 



फतेहपुर।सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य ने जिला अस्पताल मैं रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई।

 जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के जैनपुर गांव निवासी फूलकली पत्नी गोवर्धन निवासी जिसकी उम्र 32 वर्ष है जो कि जिला अस्पताल फतेहपुर में एडमिट है  मरीज फूलकली  की डिलिवरी होनी थी और उनका ब्लड 4.8 था मरीज को ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी जिस कारण डॉक्टर ने मरीज के लिए  एक यूनिट ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई जिला अस्पताल  में ओ पॉजिटिव ब्लड न होने के कारण  रात को करीब 12:15 के समय में ब्लड बैंक से काल आयी कि मरीज काफी सीरियस है इनको तुरन्त ओ पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता है तुरंत टीम से गुरमीत जिला अस्पताल पहुचे और केस वेरिफाई किया और केस ग्रुप में डाला तुरन्त नवनीत शुक्ला भैया जो कि फूलबाग कॉलोनी  फतेहपुर में रहते है तुरंत रात 01 बजे  जिला अस्पताल फतेहपुर पहुचे और मरीज फूलकली के लिए अपना ओ पॉजिटिव  रक्तदान किया मरीज के अटेंडेंर ने भी रक्तदान कर संस्था को डोनर कार्ड उपलब्ध करवाया जिससे समय ने किसी और की  मदद हो सके।टीम से गुरमीत सिंह, कुलदीप उपस्थित है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र