बबेरू पुलिस द्वारा किया गया किसान की हत्या का अनावरण। रास्ते के विवाद को लेकर की गयी थी हत्या।
संवाददाता बाँदा:- बबेरू थाने के अन्तर्गत भुराने पुरवा मजरा पवइया गांव के पास नहर किनारे खेतो में जगदीश पाल के ट्यूबवेल में बने कमरे की छत पर मृतक बदना प्रजापति पुत्र मसुरिहा थाना बबेरू जिला बांदा उम्र करीब 50 वर्ष की धारदार हथियार से हत्या किये जाने के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र अजय पाल द्वारा 1.उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा पुत्र नत्थू आरख 2. चुनूबाद पुत्र बद्री 3.जगप्रसाद पुत्र रामबहोरी 4,जयकरन पुत्र रामबहोरी कुम्हार निवासीगण भुराने पुरवा थाना बबेरू जिला बादा के विरूद्द मुकदमा पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार थाना बबेरू जिला बांदा को सुपुर्द हुई पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा , पुलिस अधीक्षक बांदा एवं अपर पुलिस अधीक्षक बांदा के कुशल मार्ग दर्शन में क्षेत्राधिकारी बबेरु के कुशल पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनिवरण हेतु गठित टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार, वरि0 उ0नि0 रामदिनेश तिवारी उ0नि0 ओंकारनाथ मिश्र द्वारा दिनाक 21.07.2021 को मुखबिर खास की सूचना पर नामित अभियुक्त चुनबाद के डेरा पर
दबिश देकर अभियुक्त 1.उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा पुत्र नत्थू आरख 2. चुनूबाद पुत्र बद्री 3. जयकरन पुत्र रामबहोरी कुम्हार निवासीगण भुराने पुरवा थाना बबेरू जिला बांदा 4. ललित कुमार पुत्र माताबदन निवासी ग्राम तेरा थाना कमासिन जिला बांदा को समय करीब 19.30
बजे गिरफ्तार कर कडाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि रास्ते की जमीन को लेकर मृतक से विवाद था। घटना दिनांक से आठ दिन पहले उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा , जयकरन प्रजापति , एवं चुनूवाद ने तहसील बबेरू में बदना प्रजापति की हत्या की साजिश की गयी थी तथा घटना के दो दिन पूर्व दिनाक 12.07.2021 को शाम चुनूबाद के डेरा पर मछली व शराब खाने पीने के दौरान भी बदना की हत्या की साजिश रची गयी थी इसी साजिश के तहत दिनाक 14.07.2021 की रात में अभियुक्तगण 1.उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा जिसके पास फरसा था 2. जयकरन प्रजापति जो बाका लिये था 3. फूलचन्द्र उर्फ चुनिया 4. ललित कुमार नहर पुल पर इक्कठा होकर जगदीश पाल के ट्यूबवेल के कमरे की छत पर सो रहे बदना उम्र 50 वर्ष की अभि0 उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा ने फरसा व जयकरन प्रजापति ने बांका से गर्दन व चेहरे पर वार कर हत्या की गयी है। तथा अभियुक्त फूलचन्द्र उर्फ चुनिया मृतक के पैर दबोचे था तथा अभि0 ललित कुमार नीचे खडा निगरानी कर रहा था तथा अभियुक्त चुनवाद द्वारा साजिश रची गयी थी बबेरू पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये अभियुक्तगण 1.उमेश उर्फ राजा उर्फ
चुकरा 2. जयकरन प्रजापति 3. फूलचन्द्र उर्फ चुनिया 4. ललित कुमार उपरोक्त को गिरफ्तार वैधानिक कार्यवाही के पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। मुकदमा उपरोक्त में फरार अभियुक्त 5. फूलचन्द्र पुत्र नत्थू आरख निवासी ग्राम भुराने पुरवा मजरा पवइया थाना बबेरू जिला बांदा की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
बरामदगी का विवरण:-एक अदद बांका खूनालूद लगा हुआ व एक अदद अभियुक्त का शर्ट जिस पर जगह जगह घटना के समय का खून लगा हुआ है एक अदद फरसा खूनालूद लगा हुआ व एक अदद अभियुक्त का शर्ट जिस पर जगह जगह घटना के समय का खून लगा हुआ है गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण- उमेश उर्फ राजा उर्फ चुकरा पुत्र नत्थू आरख उम्र 33 वर्ष जयकरन पुत्र रामबहोरी कुम्हार उम्र 30 वर्ष चुनूबाद पुत्र बद्री उम्र 55 वर्ष निवासीगण भुराने पुरवा थाना बबेरू जिला बांदा ललित कुमार पुत्र माताबदन उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम तेरा थाना कमासिन जिला बांदा
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार कोतवाली बबेरू बांदा वरि० उ0नि0 रामदिनेश तिवारी कोतवाली बबेरू उ0नि0 ओंकारनाथ मिश्र कोतवाली बबेरू का0 का0 शिवप्रकाश कोतवाली बबेरू ., का0 विजय सिंह यादव कोतवाली बबेरू रि0का0 दीपक साहू कोतवाली बबेरू