प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार, बोले देशहित में हुई चर्चा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले शरद पवार, बोले देशहित में हुई चर्चा



न्यूज़। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता शरद पवार ने आज  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।  दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चली इस मुलाकात के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट के जरिए जानकारी दी गई। वहीं शरद पवार ने भी इस बारे में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री के साथ देशहित के मुद्दों पर चर्चा हुई।

फिलहाल इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है हालांकि सूत्रों के अनुसार वार्ता का मुद्दा ताजा राजनीतिक मामले ही रहे। इस मुलाकात केे मद्देनजर सियासी बाजार में अटकलें तेज हो गई हैं।  इससे पहले शुक्रवार को शरद पवार ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और ए के एंटनी से मुलाकात की थी। इसमें प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे। दोनों मुलाकातों को 19 जुलाई से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से जोड़ कर देखा जा रहा है।

संसद सत्र से पहले रविवार को मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। बता दें कि यह सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है। विपक्ष की ओर से सरकार को संसद में घेरने की रणनीति तैयार की जा रही है। कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक भी रविवार को बुलाई गई है जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी।

कुछ दिनों पहले ही मराठा नेता शरद पवार का नाम आगामी राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर लिया जा रहा था जिसका उन्होंने खुद ही खंडन किया है। बता दें कि बुधवार को शरद पवार ने कहा था, 'यह कहना गलत है कि मैं राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार हूं।

टिप्पणियाँ