भ्रष्टाचार के आरोप की चल रही है जांच तो फिर क्यों नहीं आ रही है आंच

 योगी सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहा है सपा मानसिकता का अधिशासी अभियंता


अधिशासी अभियंता का हाजमा इतना दुरुस्त है कि जिला अधिकारी के निर्देश को भी कर जाता है हजम


एक सजाती दलाल के माध्यम से 22 लाख रुपए के बकायदारी को महज हल्की  धनराशि में दिया है निपटा


भ्रष्टाचार के आरोप में प्रतापगढ़ जनपद में भाजपा नेता की शिकायत पर गिर चुकी थी गाज


भ्रष्टाचार के आरोप की चल रही है जांच तो फिर क्यों नहीं आ रही है आंच



आने वाले उपभोक्ता से भी बदसलूकी करने के बाद कहता है कि मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा


फतेहपुर।  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के बाद सभी सरकारी विभागों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि जिस विभाग में भ्रष्टाचार का जन्म होना नहीं थामा तो उस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी की खैर नहीं होगी मुख्यमंत्री के इस बड़े फरमान का असर प्रदेश के अनेक जनपदों में होता नजर आ चुका है किंतु इस जनपद में विद्युत वितरण खंड प्रथम में अधिशासी अभियंता रामसनेही यादव के सामने उनका बड़ा फरमान पूरी तरह से बोना साबित हो रहा है विद्युत वितरण खंड प्रथम के तत्कालीन अधिशासी अभियंता प्रभाकर पांडे ने डिजनेट वायरलेस को बीस रुपए की बाकायदारी पर राजस्व विभाग को आरसी भेजी थी विभाग द्वारा भेजी गई आरसी को जिला अधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कड़े निर्देश जारी किया था जिला अधिकारी के निर्देश के बाद उप जिला अधिकारी डिजनेट  राधा नगर में तहसीलदार और संग्रह अमीन सूरज प्रसाद मिश्रा एवं राजस्व की टीम सहित प्रेम राज सिंह राणा सुनील कुमार शुक्ला आदित्य कुमार तिवारी दिनेश कुमार साहू ने मौके में जाकर टावर को सीज कर दिया गया एवं विद्युत कनेक्शन काटने हेतु क्षेत्रीय अवर अभियंता को बुलाकर आनन-फानन कनेक्शन को कटवा दिया गया और टावर के संचालक को निर्देश दिया गया कि बिना भुगतान कराए हुए टावर को संचालित ना किया जाए इतना ही नहीं टीम ने शहर के बड़े बड़े बकायेदारों खनन एवं विद्युत के बकाए दार अशोक कुमार मिश्रा स्वीट हाउस को भी पकड़ा गया था किंतु 2 दिन का समय देकर उनको छोड़ दिया गया था राजस्व टीम के द्वारा की गई कार्यवाही पर हस्तक्षेप करते हुए विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता रामसनेही यादव ने जिला अधिकारी के निर्देश को बलाए ताक रखते हुए अपने को कुबेर पति बनाने के चक्कर में इतनी बड़ी भारी भरकम धनराशि की बकायदारी को लगभग पांच लाख में निपटा कर राजस्व विभाग को चूना लगाने का काम किए कर दिया है अधिशासी अभियंता द्वारा नियम और कानून के विरुद्ध किए गए इस कारनामे की यदि उच्च स्तरीय जांच पूरी ईमानदारी के साथ हो जाए तो विद्युत वितरण खंड प्रथम में निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार का महा जिन्न निकलकर सामने आएगा

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र