सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका

 सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका



बिदकी फतेहपुर।समाजवादी पार्टी व कांग्रेस गठबंधन (इंडिया) से लोकसभा फतेहपुर-49 में प्रत्याशी चयन में चल रहे मंथन में जहाँ लोगों के बीच किसी सवर्ण प्रत्याशी को मैदान में उतारने की चर्चाएं जोर पकड रही है वही समाजवादी पार्टी के 1987 से एक निष्ठावान सिपाही के रूप में काम करते आरहे बिंदकी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने अपनी प्रत्याशिता का दावा ठोंका है। 

बिंदकी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद मिश्र के पिता सूर्य प्रसाद मिश्र भी एक चर्चित वरिष्ठ अधिवक्ता रहे हैं जिनका फतेहपुर जनपद में अच्छा खासा दबदबा है और किसी परिचय के मोहताज नहीं है। 

अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र बीकेडी के समय से समाजवादी पार्टी के गठन के समय से पार्टी के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व रक्षामंत्री व प्रदेश के  मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं और कई आंदोलनों में जेल भी जा चुके हैं। वह ब्राह्मण महासभा सभा के जिला मीडिया प्रभारी भी है और हर वर्ग का उन्हें समर्थन प्राप्त है। 

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ सिपाही नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि वह पिछले 36 वर्षों से पार्टी के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कर काम करते आ रहे हैं और नेता जी मुलायम सिंह के समय से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में पार्टी की नीतियों व सपा सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। श्री मिश्र का दावा है कि अगर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित कर मौका दिया गया तो भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को जनपद से खदेड़ने में सक्षम होंगे। 

मालूम हो कि किसी भी पार्टी ने जनपद के किसी सवर्ण को एक‌ लम्बे समय से प्रत्याशी नहीं बनाया है जिससे ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया वर्ग के लोग अपने आपको उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में भाजपा सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भी सवर्ण मतदाताओं की उपेक्षा किया है जिससे मतदाता काफी कुंठा का शिकार है और वह किसी सवर्ण प्रत्याशी की बांट जोह‌ रहा है। अगर गठबंधन किसी सवर्ण प्रत्याशी को मैदान में उतारती है तो कांटे का संघर्ष होगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या,
चित्र
जल संस्थान, बांदा द्वारा शिकायत कक्ष/शिकायतों के त्वरित निदान हेतु कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई
चित्र
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के समय एसडीएम द्वारा रोकने पर बेकाबू हुए अयाह शाह विधायक, वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
चित्र
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी समेत 11 लोगों ने किया पर्चा दाखिल
चित्र
भारी मात्रा में ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही का लगाया नारा
चित्र