करंट की चपेट में आकर बालिका की मौत
फतेहपुर। मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम चितौरा में बुधवार की दोपहर करंट की चपेट में आ जाने से 8 वर्षीय मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया जानकारी के अनुसार चितौरा गांव निवासी आशिक अली के पुत्री नसीमा आज दोपहर लाइट आने के बाद पंखा लगा रही थी तभी वह करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना के बाद जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पुलिस को सूचना दिए बगैर ही शव अंतिम संस्कार कर दिया।