करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर मलवा थाना क्षेत्र के ग्राम ओझी खरसेनपुर मजरे भदबा अपने नलकूप गए एक लगभग 32 वर्षीय युवक करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जानकारी के अनुसार ओझी खरसेनपुर मजरे भदवा निवासी गौरी शंकर का पुत्र अनिल कुमार कल शाम खाना खा कर अपने नलकूप गया था जैसे ही उसने स्टार्टर चालू किया तभी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई वही सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन करा दे भेज दिया
बीमारी के चलते वृद्ध की मौत
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम नरेला में अपने बहनोई के यहां गए 55 वर्षीय वृद्ध की बीमारी से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के महाना गांव निवासी स्वर्गीय राजाराम का पुत्र लखन अपने बहनोई के यहां जाफरगंज थाने के नरैचा गांव गए थे बताते हैं कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही मौत हो गई वहीं परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन का भेज दिया