अब सूर्योदय साथ कर सकेंगे ताज का दीदार

 अब सूर्योदय साथ कर सकेंगे ताज का दीदार



न्यूज़।संगमरमरी ताजमहल सूरज की पहली किरण पड़ते ही जिस सुनहरी लालिमा से दमकता है, ताज की झलक पाने को दुनियाभर के सैलानी बेकरार रहते हैं। सैलानी ताज के इस रंग का दीदार कर सकें, इसके लिए एएसआई ने ताज के समय में बदलाव किया है। सोमवार से ताजमहल सुबह 6 बजे से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू सुबह 7 बजे तक लागू होने के कारण ताजमहल समेत स्मारक सुबह 7 बजे के बाद ही खोले जा रहे थे। अब रात्रि कर्फ्यू का समय बदलने के बाद सोमवार से सुबह 6 बजे से ताज के दरवाजे खोल दिए गए।दुनिया का सातवां अजूबा सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सुनहरी आभा लिए नजर आता है। ताज के इस रूप का दीदार करने के लिए दुनियाभर के सैलानी भोर की पहली किरण के साथ ही ताज पर पहुंचते थे। कोरोना संक्रमण के दौर में बंदी के कारण यह संभव नहीं था। रविवार को प्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्यू के संबंध में नई गाइड लाइन जारी की। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने सोमवार से ताजमहल समेत सभी स्मारकों के दीदार का समय सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र