एक ही संकल्प - वैक्सीन ही विकल्प

 एक ही संकल्प - वैक्सीन ही विकल्प

बहुआ/फतेहपुर


सदर विधायक  विक्रम सिंह के निर्देशानुसार कोरोना वैक्सीन टीका लगने के लिए कन्या पाठशाला स्कूल में एक विशाल कैम्प आयोजित किया गया। जिसमें युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

   नगर को कोरोना मुक्त - वैक्सीन युक्त बनाने के लिए एक सैकड़ा लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाया।

   दवा के अभाव में बहुत सारे लोगों को वापस जाना पड़ा इसके  लिए शीघ्र ही अगले कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें समस्त ऐसे लोगों को शामिल किया जायेगा। जो लोग वैक्सीन लगवाने से छूट गए। सेक्टर संयोजक व सभासद अरुण कुमार के प्रयासों से इस कैंप का आयोजन  हो सका।इस मौके पर मुख्यरूप से रामप्रसाद प्रजापति , योगेन्द्रनाथ गुप्ता , रामकिशोर सोनी , रुपनारायण गुप्ता , मनोज सिंह तोमर , अवधेश गुप्ता  एवं कट्टर हिन्दू आशीष यादव आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।हम सबने ठाना हैन गर पंचायत बहुआ को शत प्रतिशत वैक्सीन युक्त बनाना है।अरुण कुमार गुप्तासे क्टर संयोजक नामित सभासद नगर पंचायत बहुआ

टिप्पणियाँ