वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,11 बाईकों सहित 6 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

 वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,11 बाईकों सहित 6 वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे



हुसैनगंज(फतेहपुर)।पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन वह शक्ति के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं आए  दिन शहर में कोई ना कोई घटना होती रहती है। इसी क्रम में आज हुसैनगंज थाना क्षेत्र में पकड़े गए 6 शातिर अपराधियों से 11 मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस की इतनी शक्ति के बावजूद चोरों पर अंकुश नहीं लगाया जा पा रहा है। ये अपराधी जिले के अलावा अन्य जिलों में करते थे बाईकों की चोरी,पांच दिन पूर्व भी 3 बाईकों के साथ पकड़े गए थे वाहन चोर।

शनिवार सुबह मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लालीपुर मोड़ से किया वाहन चोरों को गिरफ्तार।बाइक चोरों ने खागा, बिंदकी, सदर कोतवाली के अलावा रायबरेली जनपद के लालगंज, सरेनी से चुराए थे वाहन।

हुसैनगंज पुलिस व एस ओ जी टीम की संयुक्त कार्यवाही में धरे गए वाहन चोर।

टिप्पणियाँ