शराब भठ्ठी का भंडाफोड़, 12 कुन्तल लहन

 शराब भठ्ठी का भंडाफोड़, 12 कुन्तल लहन



230 ली0 कच्ची शराब बरामद


फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम बेता मजरे कंजरन डेरा में शुक्रवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग ने छापा मारते हुये भारी मात्रा में शराब, लहन व चार शराब भटठी का भंडाफोड़ किया है वहीं संचालक मौके से भाग जाने में सफल रहा है। 

जानकारी के अनुसार बकेवर थानाध्यक्ष संगम लाल प्रजापति अपने सहयोगी उपनिरीक्षक कैलाश नाथ, उप निरीक्षक कमला शंकर यादव, उप निरीक्षक सुखवीर सिंह व आबकारी निरीक्षक टीम में मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम बेता मजरे कंजरन डेरा में छापा मारते हुये काफी समय से धधक रही चार शराब भठ्ठियों का भंडाफोड़ करते हुये मौके से पुलिस ने 230 लीटर कच्ची शराब, 12 कुन्तल लहन बरामद कर उन्हें नष्ट कर दिया वहीं पुलिस की भनक लगते ही जयकरन पुत्र स्व0 पुच्चू, बलूवा पुत्र स्व0 हीरालाल तथा सगे भाई कैलाश, मंगल पुत्रगण रामदयाल निवासीगण बेता मजरे कंजरन डेरा मौके से भाग जाने में सफल रहे। वहीं पुलिस ने जहां उनकी गिरफ्तारी के लिये दबिसे देना शुरू कर दिय है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र