25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार

 25 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार


फतेहपुर, 19 अगस्त। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर अपराध व अपराधियों पर पैनी निगाह व वांछित अभियुक्तों को जेल की सलाखों के पीछे भेजे जाने पर चलाये गये अभियान के तहत गुरूवार को गाजीपुर थानाध्यक्ष ने 7 वर्ष से फरार 25 हजार का बलात्कारी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार यादव अपने सहयोगी उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौर्य चैकी प्रभारी शाह, हे0का0 धनंजय सिंह, का0 सूरजभान व का0 पुनीत यादव के साथ वांछित अपराधियों की टोह में गस्त कर रहे थे तभी आज सुबह हनुमानगढ़ी मोड़ के समीप वाहन चेकिंग करते हुये सात वर्ष पूर्व बलात्कार में वांछित चल रहा 25 हजार का इनामी बदमाश दिलीप सिंह पुत्र गुलाब निवासी मलाका थाना गाजीपुर को धर दबोचा। जिसके विरूद्ध पुलिस ने कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया है।

टिप्पणियाँ