श्रमिक कल्याण शिविर में 335 से अधिक श्रमिकों ने कराया पंजीकरण
फतेहपुर।श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के द्वारा सोनी इंटरप्राइजेज वर्मा चौराहा में किया गया,,15 हजार से कम वेतनभोगी,व वेतन पाने वाले श्रमिक मात्र 60 रुपये के पंजीयन शुल्क में 5 वर्ष तक 5 लाख रुपए तक मेडिकल सुविधा व 2 लाख रुपए का जीवन बीमा निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे। संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने श्रम विभाग के सहयोग का आभार व्यक्त करते कहा,प्रदेश के समस्त जिलों में सहयोगी संगठनों के द्वारा श्रमिक कल्याण शिविर का आयोजन करके श्रमिको को योजना से लाभवन्तित करवाएंगे,साथ ही श्रमविभाग की हर जनकल्याण योजनाओ को जन तक पहुचाने हेतु उद्योग व्यापार मण्डल कार्य को विस्तारित करता रहेगा,शिविर में 335 से अधिक श्रमिको ने आकर पंजीयन करवाया।
सहायक श्रम आयुक्त सुमित कुमार ने कहा,सरकार द्वारा श्रमिको के उत्थान कल्याण रोजगार आदि की अनेक प्रस्तावित योजनाओं को उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से शिविर लगवाते श्रमिको को योजनाओं के लाभ से लाभवन्तित कराया जाएगा,। अवसर पर श्रम अधिकारी राम व्रक्ष ,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा बब्लू भारतीय,मनोज मिश्रा, ,प्रेमदत्त उमराव सलामत अली आयुष सिंह चन्देल,पूजा देवी, अजय कुमार श्रीवास्तव, अंजली श्रीवास्तव ,शिवम गुप्ता श्रम विभाग से आनन्द गुप्ता,राजीव श्रीवास्तव,अनिल कुमार सहित कई सैकड़ा श्रमिक आवेदित उपस्थित रहे,।तीसरा शिविर दिनांक 10 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः 10 बजे से आर्क इंजीयनर 78 सिविल लाइंस पार्षद तिराहा एस पी बंगला रोड फतेहपुर में उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के सौजन्य से लगाया जाएगा।