उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के तहत चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति – फेज-3” के क्रम में का आयोजन


       

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के तहत चलाए जा रहे अभियान “मिशन शक्ति – फेज-3” के क्रम में का आयोजन


     फतेहपुर। आज दिनांक 28.08.2021 को *पुलिस अधीक्षक फतेहपुर राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में

▶️ जनक दुलारी इंटर कॉलेज औंग, जनपद फतेहपुर, सर्वोदय इंटर कॉलेज किशनपुर, जनपद फतेहपुर, ए जे कॉन्वेंट स्कूल, थाना गाजीपुर जनपद फतेहपुर, थाना जहानाबाद व थाना बकेवर से सम्बन्धित छात्राओं को सम्बन्धित थानों का भ्रमण कराया गया । महिला हेल्प डेस्क तथा महिला सहायता एवं महिला सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराये गये महत्वपूर्ण न0- हेल्प लाईन 1090(वूमेन पावर लाइन),181(महिला हेल्प लाइन), 108(,एम्बुलेंस सेवा), 1076(मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन), 102(स्वास्थ्य सेवा) की उपयोगिता के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी । आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये।


▶️  एण्टी रोमियो टीम व महिला बीट आरक्षियों द्वारा थाना असोथर, थाना औंग, थाना सु0 घोष आदि जगहों पर भ्रमण कर उपस्थित महिलाओं/ बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु सामाजिक संगठनों, विभिन्न महिला संगठनों, समाज सेविकाओं के साथ जागरूकता अभियान चलाकर जागरुक किया गया ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र