तेजतर्रार कस्बा इंचार्ज रितेश राय ने किया 50 गाड़ियों का चालान
फतेहपुर(जहानाबाद)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए गए अभियान के तहत जहानाबाद में कस्बा इंचार्ज रीतेश कुमार राय ने जहानाबाद के पूरे कस्बे में भ्रमण करते हुए अलग अलग स्थान से 34 पुलिस एक्ट व 510 आईपीसी के अंतर्गत कुल 50 गाड़ियों का चालान किया जिसमें कुछ व्यक्ति खुले में शराब पीते व सार्वजनिक स्थानों पर थूकना और पेशाब करते हुए पाए गए उन सभी गाड़ियों का चालान किया गया और उन सभी व्यक्तियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि आगे से अब कस्बे में दोबारा से यह हरकतें ना हो तुम्हारे लोगों के द्वारा किए जा रहे गलत काम से दूसरे लोगों को तकलीफ होती है और समाज मे गन्दगी फ़ैल रही है कस्बा इंचार्ज रितेश राय कस्बे को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ-साथ कस्बे में अमन शांति का माहौल बनाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं कस्बा इंचार्ज रितेश राय ने बताया कि ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होती रहेगी।