75 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के 10 सदस्यों ने रक्तदान कर मनाया आजादी का दिन
फतेहपुर ।15 अगस्त 2021 को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम द्वारा श्याम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के 10 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मनाया आजादी का पर्व टीम से 10 रक्तदाताओ ने रक्तदान किया रजत केसरवानी,शैलेश,विवेक सिंह,करन चौधरी
,विजय,अभिलाष मौर्य,राहुल राजपूत,प्रभात सिंह,
सुनील,प्रांजुल ने रक्तदान कर मनाया आजादी का दिन । टीम से गुरमीत सिंह, गुरप्रीत कौर,
अमृतांस,विजय मौर्य,तरन सिंह,सौरभ श्रीवास्तव और ब्लड बैंक टीम से प्रवीण प्रसून, सुनील, आकाश उपस्थित रहे।