इको गार्डेन बकेवर में किसान जागरूकता कार्यक्रम में उद्यान अधिकारी ने बताए बागवानी के गुर
बिदकी फतेहपुर।विकास खंड देवमई के बकेवर में आज गुरुवार को गयात्रीपुरम स्थित गोपाल-गायत्री इको गार्डेन में रामकिशोर वर्मा श्यामादेवी स्मारक सेवा संस्थान के तत्वाधान में उद्यान विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से 25 किसानों को बागवानी, शब्जी, केला, गन्ना, संकर टमाटर, गोभी, आलू, बैंगन व पपीता की खेती कर किस प्रकार सरकारी योजनाओं का सीधे लाभ लिया जा सकता है। इस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन प्रातः 10 बजे से शुरू हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र कुमार वर्मा पूर्व प्रवक्ता ने की।
इस एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मठ उद्यान प्रभारी शब्बीर हुसेन एवं कार्य प्रभारी विकासखंड देवमई शीतल सिंह ने 25 किसानों को वर्मीकल्चर, पोर्टेबल स्प्रिंकल, ड्रिप फार्मिंग, रेन गन, मिनी स्प्रिंकल 60 से 70% जल को बचाया जा सकता है। उक्त योजना में लघु कृषकों को 90% तथा सामान्य कृषकों को 80% अनुदान उद्यान विभाग से दिया जाता है। अनुदान पाने के लिए खतौनी, बैंक खाता मोबाइल नंबर, एक फोटो देनी होगी, के बारे में किसानों को बागवानी से जुड़ी सिचाई व्यवस्था व अन्य यंत्रों की जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजक रोहित उमराव ने बताया कि आने वाला समय खास रूप से उद्यान पर निर्भर होगा। बाग-बगीचों के माध्यम से फल, फूल, शब्जी आदि को तैयार करने का यह प्रयास अपने पर्यावरण को भी समृद्ध बनाने में सहायक हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ जगदीश्वर पटेल, आशीष पटेल, स्वेता देवी, नागेन्द्र कुमार सिंह, राम प्रसाद वर्मा, हरिशरण वर्मा, चंद्रभान पटेल, सुरेश, अवधेश वर्मा, बद्री प्रसाद, मोहन लाल, ओम प्रकाश कुशवाहा, अजय, विनीत पटेल, राजेश वर्मा, आमिर हुसेन, सनी, ओम प्रकाश, श्रीकांत पाल, सुरेश वर्मा, रवी कुमार, नरेंद्र कुमार, नंद किशोर वर्मा आदि किसानों ने पहुचकर जानकारी ली। कुछ किसानों ने चंदन, सेब और पढोरिया कि खेती पर परिचर्चा की।