समाजवादी युवजन सभा जनपद बांदा की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न
संवाददाता बाँदा :- समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय बांदा में जिलाध्यक्ष विजय करन यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवजन सभा के राष्ट्रीय महासचिव उदय प्रकाश यादव जी ने कहा की सभी जिम्मेदार युवा साथियों को पूरी तन्मयता के साथ आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए जुट जाएं और पूर्व में किए गए माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा किए गए कार्यों को लोगों को अवगत कराएं समीक्षा बैठक का संचालन युवजन सभा के जिला अध्यक्ष आमिर खान मन्नी ने किया इस बैठक में विभिन्न साथियों ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान जिला महासचिव हनीफ अहमद जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बांदवी जिलाकोषाध्यक्ष प्रियांशु गुप्ता, जिला सचिव शेखर शर्मा ओम नारायण त्रिपाठी "विदित", जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी अमोल यादव अभिलाष यादव नासिर खान मज़दूरसभा, राजन चंदेल जिलाध्यक्ष यूथब्रिगेड, जिला महासचिव यूथ ब्रिगेड मुलायम यादव नंदकिशोर आशीष श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष यूथब्रिगेड, बलवान सिंह,प्रदीप कुमार जड़िया,सुशील यादव,अरशद खान,सगीर, मिश्रीलाल सैनिक प्रकोष्ठ, अहमद, गोविंद यादव, सहित लगभग एक सैकड़ा समाजवादी कार्यकर्ता वा नेता उपस्थित रहे