बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने पक्का तालाब के जीर्णोधार के लिए की चिंतन बैठक

 बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने पक्का तालाब के जीर्णोधार के लिए   की चिंतन बैठक




बुंदेली रक्षाबंधन की पूर्व संध्या में पक्का तालाब में रक्षा सूत्र बांध कर , तालाब बचाने का लेंगे संकल्प  


फतेहपुर।बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष इं प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हुई चिंतन बैठक। चिंतन बैठक में पक्का तालाब के संरक्षण और जीर्णोद्धार को लेकर चले आ रहे कार्यक्रमों को जारी रखने की बात कही गई। चिंतन गोष्ठी में आये सभी खागा वासियों ने रक्षा बंधन से पूर्व शनिवार की शाम को पक्का तालाब में रक्षा बंधन के रूप में साड़ी बाँधने का कार्यक्रम किये जाने पर फैसला लिया गया।

प्रवीण पाण्डेय, स्वर्णिम कौशल, डॉ ज्ञानेंद्र, विपेंद्र सिंह, देवब्रत त्रिपाठी, बेटू तिवारी, संतोष कोटेदार, संतोष केसरवानी, अरुण सिंह, लवी गुप्ता, कौटिल्य आदि युवा साथी उपस्थित रहे। सभी ने कल के पक्का तालाब रक्षा बंधन  कार्यक्रम को भव्य बनाने का निर्णय लिया।

टिप्पणियाँ