भाजपा की शक्ति का मुख्य स्तंभ हमारे बूथ स्तरीय कर्मठ कार्यकर्ता है:साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर।बूथ सत्यापन कार्यक्रम में आज जिले की सांसद बकेबर क्षेत्र के जगदीशपुर बूथ पहुंची, जहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा समर्पित भाव से संगठन को सुदृढ़ता प्रदान कर रहे कार्यकर्त्ता पार्टी के अमूल्य निधि है ,वह जाडा गर्मी बरसात दिन रात पार्टी का सहज मन रहा से कार्य करते हैं, संसदीय क्षेत्र के जगदीशपुर, बकेवर बूथ संख्या 85 में बूथ सत्यापन अधिकारी के रूप में उपस्थित रहकर ‘मेरा घर भाजपा का घर’ कार्यक्रम के अंतर्गत जनसम्पर्क किया। इस अवसर में बैजनाथ वर्मा (जिला उपाध्यक्ष),अरुण शुक्ला मण्डल अध्यक्ष) ,रमाकांत वर्मा (जिला अध्यक्ष, पिछड़ा मोर्चा) सहित बडी संख्या में आत्मीय कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे ।