ऐतिहासिक तालाब सरयू का कारागार मंत्री ने किया निरीक्षण जीर्णोद्धार कराने के दिए निर्देश

 ऐतिहासिक  तालाब सरयू  का कारागार मंत्री ने किया निरीक्षण जीर्णोद्धार कराने के दिए निर्देश 




राज एंड पटेल इंटरलॉकिंग प्लांट का फीता काट किया शुभारंभ


 सौ मीटर इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण


चौडगरा फतेहपुर जनपद के मलवाँ विकास खंण्ड में कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने रविवार को जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में भ्रमण कार्यक्रम के तहत जनसंपर्क के साथ विधानसभा के विकास कार्यों की गुणवत्ता परखी जहां जीर्णशीर्ण हालत में पौराणिक सरयू तालाब को  देख जीर्णोद्धार  एवं सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश पौराणिक धरोहर के रूप में सरयू तालाब की विशेषता के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि मिथिला पुर के रूप में गो धरौली ग्राम सभा का जिक्र पुराणों में किया गया है जहां सरयू तालाब के रूप में दुर्गागंज का ऐतिहासिक तालाब का भी वर्णन किया गया है जहां भगवान राम के विवाह उपरांत मौर का जल विसर्जन होता है। जहां प्रतिवर्ष दिसंबर माह में रामलीला का मंचन व सरयू तालाब में विशाल मेले का आयोजन होता रहा है गंदगी व अव्यवस्था के कारण बीते वर्ष झांकी सरयू तालाब नहीं पहुंची। राज्य मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। जिससे निरंतर चली आ रही प्रथा में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न ना हो।



राज एंड पटेल इंटरलॉकिंग का फीता काट हुआ शुभारंभ


विकासखंड मलवाँ के ग्राम पंचायत बड़ाहार के अंतर्गत हटिया चौराहे के समीप राज एंड पटेल इंटरलॉकिंग प्लांट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया कारागार राज्य मंत्री ने ईट गुणवत्ता की परख के साथ स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रहे लोगों की प्रशंसा की।


इंटरलॉकिंग रोड का किया लोकार्पण 


विकासखंड के बड़ाहार ग्राम सभा में बदलू के घर से पंचायत भवन वाल तक व छोटे के घर से डामर रोड तक 100 मीटर  इंटरलॉकिंग रोड का पूजन कर विधि विधान के साथ लोकार्पण कर नवनिर्मित इंटरलॉकिंग रोड की गुणवत्ता की परख करते हुए कार्यदाई संस्था के कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक कार्य ईमानदारी निष्ठा के साथ करने से विकास कार्य को लोग लंबे समय तक याद रखेंगे। 


भ्रमण कार्यक्रम के तहत बड़ाहार, दुर्गागंज, खानपुर, बीकमपुर, गोधरौली के ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर जन संपर्क करते हुए लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए मौजूद विभागीय कर्मियों त्वरित समस्या  निदान के दिए निर्देश।


इस मौके पर देवमई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जगदीश सिंह पटेल, देवमई भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह, राजकुमार सिंह, बृजेन्द्र सिंह गौतम, राजेश सिंह चौहान, सचिव राघवेंद्र सिंह, विनोद वर्मा, मनीष शुक्ला के साथ दिनेश कुमार विनोद पासवान राधे लाल पासवान छोटे लाल पासवान 

ग्राम प्रधान अभयपुर रामदास प्रमुख रुप से रहे मौजूद।

टिप्पणियाँ