आवारा पशुओं से किसानों की फसल हो रही बर्बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से की शिकायत

 आवारा पशुओं से किसानों की फसल हो रही बर्बाद ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से की शिकायत



फ़तेहपुर।,थाना ललौली क्षेत्र के अंतर्गत अढ़ावल गांव में आवारा  जानवरों की वजह से किसानों की फसल हो रही बर्बाद। आपको बता दें इसी  गांव के  लोग अपने जानवरों को अन्ना  छोड़ देते हैं ।जिससे गांव के आसपास की जितनी  फसलें हैं। उन्हें  यह जानवर अपना भोजन बनाते हैं ।जिसके कारण गरीब किसान  जो दिन रात  मेहनत कर के  अन्य पैदा  करता है।  ऐसे यह अन्ना  मवेशी खड़ी फसलों में  बाधा उत्पन्न कर  रहे हैं ।इन्ही  सब बातों को देखते हुए गांव के धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ अनिल, लोकेश कुमार, पप्पू सिंह, ओम सोनकर  ने चिन्हित  लोगों के  खिलाफ  ललौली प्रभारी को एक शिकायत पत्र दिया है ।जिसमें कहा गया है कि जिन लोगों ने अपने जानवरों को अन्ना  छोड़ दिया है वह लोग उन जानवरों को  रख रखाव स्वयं करें ।यदि चिन्हित  लोग अपने-अपने मवेशियों  की देखभाल नहीं करते हैं  और अन्ना छोड़ देते हैं। तो ऐसे लोगों के विरुद्ध  थाना प्रभारी ललौली  द्वारा कठोर  कार्रवाई की जाए जिस से क्षेत्र के गरीब किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाई जा सके।

टिप्पणियाँ