करंट की चपेट में आकर अन्ना गाय की मौत


 करंट की चपेट में आकर अन्ना गाय की मौत


बिदकी फतेहपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन बेजुबान जानवर मौत के गाल में समा जाते हैं।बताते चलें कि विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी की लापरवाही के कारण पिछले कई वर्षों से विद्युत पोलो पर करंट उतर आता है इस कारण बेजुबान जानवर करंट की चपेट में आकर स्वर्ग लोक को प्राप्त हो जाते हैं पिछले लगभग एक दशक से बिंदकी में आधा सैकड़ा बेजुबान जानवरों की करंट की चपेट के कारण मौत हो चुकी है।फिर भी विभाग नही चेता ।

नवागंतुक जेई दीपेश कुमार गुप्ता का कहना है कि अभी हाल में हमको आए मात्र 3 दिन हुऐ है नगर भ्रमण कर सभी विद्युत पोल का जाकर वह स्वयं मोआयना करेंगे। नगर के मोहल्ला कजियाना में शनिवार की सुबह एक आवारा गाय विद्युत पोल की चपेट में आकर मौत के मुंह समा गई जैसे ही यह खबर का पता चला तो चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर ने सफाई कर्मचारियों को निर्देश देते हुए उक्त गाय को टैक्टर के माध्यम से नहर स्थित श्मशान घाट के पास गड्ढा खोदवा कर गडँवा दिया ।गाय की मौत को लेकर जे.ई दीपेश कुमार एवम.चेयरमैन ने दुख जताया है।

टिप्पणियाँ