दूसरी बार भाजयुमो जिला अध्यक्ष बने मधुराज विश्वकर्मा का किया गया भव्य स्वागत
हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं ने फूल मालाओं से लाद दिया
दूसरी बार अध्यक्ष बनने के बाद जनपद के प्रथम आगमन पर सीमा पर किया गया स्वागत
बिंदकी फतेहपुर।लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर फतेहपुर जनपद में प्रथम आगमन पर जनपद की सीमा में मधुराज विश्वकर्मा का भव्य स्वागत किया गया हजारों की संख्या में जुटे युवाओं ने जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के दोबारा जिला अध्यक्ष बनने के बाद जैसे ही लखनऊ से चलकर जनपद की सीमा रेखा पर मधुराज विश्वकर्मा पहुंचे तो हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं ने मधुराज विश्वकर्मा जिंदाबाद जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों से फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया बताते चलें कि अपने खुशमिजाज व्यक्तित्व के धनी मधुराज विश्वकर्मा को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा लगातार दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा फतेहपुर का जिला अध्यक्ष बनाया गया है सोमवार की सुबह लखनऊ से चलकर मधुराज विश्वकर्मा को फतेहपुर जनपद में प्रवेश करना था जिसको लेकर सुबह से ही युवाओं में जमकर उत्साह का माहौल था सुबह 10:00 बजे से ही हजारों की संख्या में युवाओं की भीड़ जनपद की सीमा छिवली गांव के समीप पांडु नदी पुल के पास एकत्र हो गई थी सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहन मौजूद थे जैसे ही कानपुर की तरफ से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा का काफिला आता दिखाई दिया तो उत्साहित युवाओं ने मधुराज विश्वकर्मा जिंदाबाद जिंदाबाद भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद जिंदाबाद युवा मोर्चा जिंदाबाद जिंदाबाद के गुंजायमान नारों से फूल मालाओं से लादकर ऐतिहासिक स्वागत किया इस मौके पर मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी लगातार दूसरी बार दी गई है उसका निर्वहन बखूबी से निभाने का पूरा प्रयास होगा और निश्चित रूप से आने वाले 2022 में विधानसभा चुनाव में फतेहपुर में भारतीय जनता पार्टी के सभी 6 विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक विजय हासिल होगी यही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है भारतीय जनता पार्टी नेता मधुराज विश्वकर्मा का काफिला आगे बढ़ा तो गढ़ी बिंदकी रोड मुरादीपुर रेवाड़ी मलवा सहित तमाम स्थानों पर रोक रोक कर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर रोहित कश्यप आशीष तिवारी सत्यम अग्रवाल अंकित गुप्ता बौवा ठाकुर रितिक विश्वकर्मा सहित हजारों की संख्या में युवा मौजूद रहे।