फांसी लगा युवक ने की आत्महत्या
फतेहपुर, 04 अगस्त। सदर कोतवाली क्षेत्र के गडरियनपुरवा में मंगलवार की देर शाम 18 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गडरियनपुरवा निवासी स्व0 रमेश चन्द्र का पुत्र राहुल घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। जिस वक्त उसने घटना को अंजाम दिया था घर पर कोई नही था। इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो घर में मातम छा गया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हलांकि मृतक का परिजन घटना के बारे में कुछ भी बता पाने में असमर्थ रहा।