स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लगाए गए निशुल्क नेत्र/ हेल्थ डिटेक्टशन कैंप में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
फतेहपुर।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नेशनल पर नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइन्डनेस, हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर के अंतर्गत गरीब जरूरतमन्द (कोविड-19)के लिए निःशुल्क नेत्र लगाए गए जिसमे लोगो ने बढ़-चढकर योगदान दिया और इन कैंपो एवं प्रयासों का लाभ उठाया। यह सारे कैंप मॉडर्न एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाईटी (पंजीकृत N.G.0 नीति आयोग), सेवा परिवार फतेहपुर, संजीवनी आई क्लीनिक फतेहपुर और विज़न इंटरप्राइसेस फतेहपुर केसौजन्य से सफल हो रहा है।इन कैंपो मे ब्लड डोनेशेन का भी महत्व बताया जा रहा है। लोगो को कोविड -19 से बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है। छण्ळण्ट द्वारा लोगो को फ्री मास्क और विटामिन C की गोलियां भी दी गई। N.G.0 के प्रबन्धक आसिम मदनी, DRO एस०सिद्दीकी, मोहम्मद दानिश सिद्दीकी, सय्यद हिलाल, गाँव के समस्त प्रधान का भी योगदान रहा। ग्राम डोढारी, ग्राम कोरई, कोरी सादात, बिलन्दा आदि। संस्था ने आश्वासन दिया की आगे भी समाज के हित मे कार्य होता रहेगा।