स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में किसान सम्मान एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उप कृषि निदेशक कार्यालय में किसान सम्मान एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन



मुख्य अतिथि सदर विधायक ने 27 कृषकों को प्रशस्ति पत्र व साल देकर किया सम्मानित


फतेहपुर। उप कृषि निदेशक कार्यालय स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के अवसर पर किसान सम्मान एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सदर विधायक विक्रम सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। उप कृषि निदेशक फतेहपुर में मुख्य अतिथि स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए किसान सम्मान एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कार्यक्रमों के बारे में किसानों को जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ जीतेंद्र सिंह एवं डॉ साधना द्वारा खेती की नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी गई। इस अवसर पर विधायक द्वारा केंद्र राज्य सरकार की योजनाओं में उल्लेखनीय कार्य एवं नवाचार अभिनव प्रयोग करने वाले जनपद के 27 कृषकों कृषि उद्यान पशुपालन एवं मत्स्य विभागों द्वारा चयनित कृषक को प्रशस्ति पत्र एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले कृषक, महिला कृषक विकासखंड खजुआ से लोकनाथ पांडे, गोविंद पाल विकासखंड मलवा से बजरंग सिंह, राम सिंह विकासखंड अमौली से भुवन भास्कर द्विवेदी विकास खण्ड ऐराया से रमेश सिंह विकासखंड तेलियानी से सत्य प्रकाश तिवारी, सलीम उद्दीन, राजेंद्र बहादुर, ओम मिश्रा, अनिल कुमार विकासखंड हस्वा से अशोक सिंह विकासखंड बहुआ से रमेश त्रिवेदी, भानु प्रताप सिंह विकासखंड भिटौरा से रामशरण विकासखंड असोथर से रामेश्वर सिंह एवं महिला कृषक समूहों की प्रतिनिधि विकासखंड तेलियानी से राधा देवी विकासखंड हस्वा से गोमती देवी, सुधा देवी, प्रतिमा देवी विकासखंड मलवा से स्नेह लता, सीमा सिंह विकासखंड खजुआ से अनीता देवी विकासखंड बहुआ से राधा देवी, चेत रानी विकासखंड विजयीपुर से रंजना देवी विकासखंड इटावा से ममता देवी आदि के साथ साथ 100 से अधिक कृषक उपस्थित रहे उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीगण एवं कृषको का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र