विद्युत एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने ग्राम बहरौली में सघन चेकिंग अभियान चलाया

 विद्युत एसडीओ प्रशांत शुक्ला ने ग्राम बहरौली में सघन चेकिंग अभियान चलाया



40 बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए



15 उपभोक्ताओं ने बकाया बिल मौके पर जमा किया


दो उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए की गई कानूनी कार्रवाई


गिरिराज शुक्ला


बिंदकी फतेहपुर। विद्युत एसडीओ सघन चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र के ग्राम बहरौली अपनी टीम के साथ पहुंचे पुलिस बल भी मौजूद था ।

एसडीओ प्रशांत कुमार शुक्ला ने नेवर पैड के 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए जिनमें प्रमुख रूप से अरविंद सिंह मंजू देवी सुरेश जगदीश सिंह शामिल हैं वही 15 विद्युत उपभोक्ताओं ने मौके पर बकाया जमा किया । विद्युत टीम के पहुंचते ही ग्राम में हड़कंप मच गया जिसमें दो विद्युत उपभोक्ता चोरी में पकड़े गए उन पर की गई कानूनी कार्रवाई इस मौके पर एसडीओ प्रशांत शुक्ला के अलावा अवर अभियंता प्रमोद कुमार सिंह टीजी2 ऐश्वर्य मिश्रा सुरेश मौर्य संजय कुमार सहित अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद थे विद्युत एसडीओ ने बताया कि जो भी उपभोक्ता विद्युत चोरी में पकड़ा जाएगा उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।

टिप्पणियाँ