महिलाओं को गर्भावस्था दौरान डायबिटीज से शिशु को हो सकती है आंखों की समस्या
न्यूज़।जिन महिलाओं को गर्भावस्था दौरान या उससे पहले मधुमेह (डायबिटीज) की बीमारी होती है , उनके पैदा होने वाले बच्चों को आंख की समस्या हो सकती है । अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है । यह अध्ययन डायबिटोलोजिया ( द जर्नल आप द यूरोपियन एसोसिएशन फारद स्टडी आफ डायबिटीज ) में प्रकाशित हुआ है। माताओं में गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज और उसका बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है ।डायबिटीज ज्यादा बढ़ने पर रिफ्रेक्टिव एरर ( आरइ ) की समस्या हो सकती है । ऐसी स्थिति जिसमें आंख के रेटिना पर सही दृश्य नहीं बनता है । हाल में ऐसी समस्या मरीजों में तेजी से बढ़ रही है । अध्ययन में पाया गया कि जिन माताओं को डायबिटीज की समस्या है , उनके गर्भावस्था के दौरान इसका असर बच्चों पर भी पड़ सकता है।