महिलाओं को गर्भावस्था दौरान डायबिटीज से शिशु को हो सकती है आंखों की समस्या

 महिलाओं को गर्भावस्था दौरान डायबिटीज से शिशु को हो सकती है आंखों की समस्या



न्यूज़।जिन महिलाओं को गर्भावस्था दौरान या उससे पहले मधुमेह (डायबिटीज) की बीमारी होती है , उनके पैदा होने वाले बच्चों को आंख की समस्या हो सकती है । अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं के नेतृत्व में किए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है । यह अध्ययन डायबिटोलोजिया ( द जर्नल आप द यूरोपियन एसोसिएशन फारद स्टडी आफ डायबिटीज ) में प्रकाशित हुआ है। माताओं में गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज और उसका बच्चों पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन किया गया है ।डायबिटीज ज्यादा बढ़ने पर रिफ्रेक्टिव एरर ( आरइ ) की समस्या हो सकती है । ऐसी स्थिति जिसमें आंख के रेटिना पर सही दृश्य नहीं बनता है । हाल में ऐसी समस्या मरीजों में तेजी से बढ़ रही है । अध्ययन में पाया गया कि जिन माताओं को डायबिटीज की समस्या है , उनके गर्भावस्था के दौरान इसका असर बच्चों पर भी पड़ सकता है।

टिप्पणियाँ