भिटौरा का गांजा सप्लायर स्थानीय पुलिस की सह से बेंच रहा है स्मैक

 भिटौरा का गांजा सप्लायर स्थानीय पुलिस की सह से बेंच रहा है स्मैक



स्मैक बेचने का धंधा कर रही है एक महिला


भिटौरा की युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद


हुसैनगंज (फतेहपुर)।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओमघाट भिटौरा चौकी पुलिस की सांठ गांठ से गांजा सप्लायर करीब 3 माह से स्मैक की बिक्री घर से कर रहा है,स्मैक बेचने के काम में महिला और बच्चे भी सामिल है।आलम यह है कि स्मैक खरीदने वालो का सुबह से ही आना शुरू हो जाता है।भिटौरा गांव के कई लोग स्मैक की लती बन गए हैं।जिससे उनका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।स्मैक बेचने वाला साथ ही गाजे की बिक्री भी काफी अरसे से कर रहा है।कई बार हुसैनगंज और सदर कोतवाली फतेहपुर की पुलिस गांजा सप्लायर को जेल भी भेज चुकी है।लेकिन मादक पदार्थ की बिक्री नहीं बंद हो रही है।गांव में स्मैक बिक्री को लेकर पुलिस के प्रति लोगों में खासी नाराजगी है,भिटौरा के ग्रामीण अब लामबंद हो रहे।है,स्थानीय पुलिस चौकी को घेरने की तैयारी भी चल रही है।

भिटौरा के ग्रामीणों की माने तो इस गांजा सप्लायर को पुलिस ने

करीब डेढ़ माह पूर्व ओमघाट भिटौरा चौकी पुलिस ने स्मैक बेचने वाले को भिटौरा से माल सहित पकड़ा था।लेकिन शाम ढलते ही सेटिग गेटिंग के चलते उसे छोड़ दिया गया था।अब सूत्र बताते हैं की ओमघाट चौकी पुलिस को माहवारी बंधी हुई है,इसी लिए स्मैक की बिक्री धडल्ले से हो रही है।प्राथमिक विद्यालय के बगल में बने घर से बेधड़क स्मैक बेचा जा रहा है।ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस को मालूम न हो पुलिस सब कुछ जानते हुए भी आंख किए हुए हैं।स्मैक की बिक्री के साथ ही भिटौरा में अपराध भी पैर पसार रहा है।किसी के घर में चोरी हो रही है तो किसी के दुकान का ताला तोड़ा जा रहा है,तो किसी स्मैक के लती का घर परिवार बर्बाद हो रहा है।लेकिन ओमघाट भिटौरा चौकी पुलिस के रहमोकरम से स्मैक बेचने का धंधा दिन दूना रात चौगनी की तरह फल फूल रहा है,और युवा पीढ़ी नशे की लत में बर्बाद हो रही है।भिटौरा गांव में स्मैक की बिक्री बंद न होने से अब लोगो के सब्र का बांध टूट रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि कई बार स्मैक बेचने का धंधा बंद करने के लिए पुलिस से कहा गया,लेकिन ग्रामीणों की बात को अनसुना कर दिया गया।अब भिटौरा के ग्रामीण ओमघाट चौकी पुलिस की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करेगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र