सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल
फतेहपुर, 14 अगस्त। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार दो लोग घायल हो गये जिन्हंे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिये रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव निवासी देवनारायण का 21 वर्षीय पुत्र जय प्रकाश अपने साले राजकुमार निवासी गोकुलपुर थाना हथगांव के साथ मोटरसाइकिल से रिश्तेदारी में जा रहा था बताते है कि बाइक जैसे ही प्रेमनगर के समीप सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दिया जिससे जय प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि राजकुमार मामूली तौर पर चुटहिल हो गया। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय भेजा जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने जय प्रकाश की हालत गंभीर देखते हुये कानपुर के लिये रेफर कर दिया।