अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जितेंद्र मिश्रा दो ज्वलनशील समस्याओं को लेकर धरने पर बैठे
अधिकारियों के आश्वासन देने के बाद धरना हुआ समाप्त
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी नगर के मोहल्ला वार्ड नंबर 13 नई बस्ती तहसील के पीछे रहने वालों के लिए बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिससे नाराज होकर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के प्रबंधक जीतेंद्र मिश्रा अष्टावक्र ने अपने साथियों संग मोहल्ले की समस्याओं को लेकर धरने पर बैठ गए जैसे ही यह खबर अधिकारियों को लगी लेखपाल भान सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि यह खबर आप की उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी तब धरना समाप्त हुआ।
श्री मिश्रा ने बताया कि वार्ड नंबर 13 में नाला नहीं बना हुआ है जितेश जल निकासी की समस्या होती है और दूसरी मांग यह है कि मेरे मोहल्ले को मुख्य मार्ग प्रथम महिला डिग्री कॉलेज प्राइवेट फतेहपुर बस स्टॉप तथा गांधी चौराहा डॉक्टर सैनी के क्लीनिक तक उसमें इंटरलॉकिंग कराई जाए जिससे लोगों को आवागमन में बाधा ना पड़े धरना प्रदर्शन के दौरान रोहित श्रीवास्तव मुकेश पाल भास्कर गौतम रमजान सलमान राजन साहू रामदेवी रामस्वरूप प्रेमा पांडे सरला शन्नो देवी श्यामा देवी राजू यादव जय कुमार सहित काफी तादाद में मोहल्ले वाले नाराज दिखे।