पत्रकारों ने पेश की मानवता की मिसाल
असोथर (फतेहपुर)। समय-समय पर पत्रकार भी लोगों को मानवता के मार्ग पर चलने का रास्ता दिखाते रहते हैं, इसी के परिपेक्ष में फतेहपुर जिलें में असोथर विकासखंड के जरौली ग्राम सभा के मजरें दरियावपुर में कुछ दिन पूर्व अत्यंत निर्धन परिवार व बुजुर्ग शिवरानी देवी पत्नी रामलाल व उनके बेटे गंगासागर निषाद के आकस्मिक आग लग जाने कारण घर गृहस्थी जल कर राख हो गई थी।
एक कहावत है कि गरीबी में आटा गीला , वही कहावत आज इस परिवार पर सही बैठ रही हैं
आग से जहाँ ये परिवार बेघर हो गया है वही राशन जल जाने से पेट का संकट भी पैदा हो गया है !
बुजुर्ग महिला का एक का बेटा भगवंतराज निषाद उम्र 35 बर्ष भी दोनों आंखों से जन्म से अंधा हैं , परिवार की वर्तमान स्थिति को देखकर सभी पत्रकार भाई मदद के लिए खड़े हो गए और उन बुजुर्ग महिला की सेवा में जो उनसे हो सका वह सहयोग किया
असोथर पत्रकार बंधुओं के द्वारा इस गरीब परिवार व गरीब माता जी की मुश्किल की घड़ी में 200 किलो गेंहू , 100 किलो चावल , 50 किलो आलू , साड़ी , वस्त्र , दाल , तेल , घी , मसाला ,बिस्किट नमकीन आदि किराने का सामान व आर्थिक रूप से सहयोग राशि देकर थोड़ी सी मदद की गई ..
वही पर पत्रकार गौरव सिंह ने जिलाधिकारी व एसडीएम सदर कार्यालय से दूरभाष पर इस बरसात के मौसम गरीब परिवार की झोंपड़ी जल जाने पर खुले आसमान नीचे सोने को मजबूरी की यथास्थिति से अवगत करवाया व जल्द ही प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत आवास योजना में व मुख्यमंत्री राहत कोष से लाभ दिलाने के लिए कहा।
इस मौके पर पत्रकार साथी संतराम सिंह , गौरव सिंह , फूलचंद्र वर्मा ,सोनू वर्मा व रिंकू आर्य का अतुलनीय सहयोग रहा। उपरोक्त घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित परिवार को कोई सरकारी मदद नहीं पहुंच सकी हैं
पत्रकारों का कहना है कि किसी के कष्ट को कम करने का उपाय सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि और कई तरीकों से लोगों की मदद की जा सकती है।बस इंसान के जीवन में मानव और जीवन के प्रति संवेदना और समझ होनी चाहिए।