ललौली थाना पुलिस प्रशासन द्वारा थाना परिसर में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव,रात्रि जागरण, भजन- कीर्तन के साथ कृष्णलीला , प्रतिभोज व प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
ललौली फतेहपुर।सोमवार को ललौली थाना परिसर में थाना पुलिस प्रशासन द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन बहुत धूम धाम से किया गया | जहाँ बारिश की फुहारों के बीच कार्यक्रम का सकुशल आयोजन हुआ, थाना पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित क्षेत्रवासियों को आमंत्रित किया गया जहाँ गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष व प्रधान संघ की बहुआ ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता पटेल की भी उपस्थिति रही उनके साथ कई गाँव के प्रधान व संगठन के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे | बारिश के बीच कार्यक्रम का सकुशल आयोजन किया गया प्रसाद वितरण व भजन कीर्तन का आयोजन हुआ | यजमान दीवान संतोष पटेल व उनकी धर्मपत्नी द्वारा पूजा अर्चना की गई | इस दौरान थानाध्यक्ष योगेंद्र पटेल, संतोष कुमार पटेल, दीवान कमलेश कुमार, एस आई सुरेंद्र पाल, एस.आई प्रवीण द्विवेदी, चौकी दीवान दिवाकर, अढावल प्रधान रामौतार निषाद, कमलापुर प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, लदिगवां प्रधान राम राज, गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व प्रधान संघ अध्यक्ष हेमलता पटेल, संगठन की जिलाध्यक्ष सरला सिंह, सचिव रेखा रानी, वंदना,राजरानी देवी,गोपाल, उत्कर्ष,आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे