संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत में छह पर दहेज हत्या का आरोप मुकदमा दर्ज

 संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत में छह पर  दहेज हत्या का आरोप मुकदमा दर्ज




अलग-अलग तहरीर से  संदिग्ध घटना पर लगा सवालिया निशान


दुधमुंहे खुशी का रखवाला कौन बना चर्चा का विषय



चौडगरा फतेहपुर दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को जहर देकर मारने के आरोप में बृहस्पतिवार को पति,सास, ससुर, ननंद, देवरानी, देवर सहित  छह परिवारी जनों पर दहेज हत्या का आरोप लगा मृतक विवाहिता रंजू देवी उर्फ अनामिका के भाई पंकज पुत्र गुरु प्रसाद निवासी निवासी  असोथर ने थानाध्यक्ष को तहरीर देते हुए बताया कि बहन को 1 लाख व मोटरसाइकिल की मांग ससुराली जन बहन करते थे। मांग पूरी ना होने पर जहर देकर मार दिया गया तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई के नाम की एक तहरीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया है। जिसमें जिक्र किया गया कि घर में सास ससुर पति व देवर की मौजूदगी में बहन की तबीयत खराब हुई थी अस्पताल ले जाने पर मौत की बात प्रकाश में आ रही है। जिससे समूचा घटनाक्रम संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है।

दूसरी ओर दुधमुंही खुशी उम्र 3 वर्ष के सिर से मां का साया उठ गया। जिसके पश्चात लालन-पालन की जिम्मेदारी परिवारी जनों पर थी लेकिन दहेज हत्या के आरोप में नामजद ससुराल पक्ष के लोगों की गैरमौजूदगी में खुशी का लालन-पालन आखिर कौन करेगा यह चर्चा का विषय बना हुआ है।



इस बाबत थानाध्यक्ष कल्यानपुर केशव वर्मा ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु फतेहपुर भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इंजरी एवं प्वाइजन का जिक्र नहीं हुआ है बिसरा को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

दोनों तहरीर की जांच की जा रही है

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र