बिंदकी टाउन के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता ने जब से संभाला चार्ज कटियाबाजो दलालों एवं बकायादारो में मचा हड़कंप

 बिंदकी टाउन के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता ने जब से संभाला चार्ज कटियाबाजो दलालों एवं बकायादारो में मचा हड़कंप



टाउन के मोहल्ला कटरा का फुँका ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर बदला गया


बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी टाउन के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता ने जब से चार्ज संभाला बिजली की चोरी करने वालों एवं दलालों तथा बड़े बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है क्योंकि अवर अभियंता ऑफिस में कम बैठकर नगर की विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू रखने के लिए ध्यान देते हैं तथा उनका साफ कहना है कि जो भी बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा जाएगा उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी और जो विद्युत के बड़े बकायादार हैं । वह समय से विद्युत बिल की अदायगी कर दें और सरकार की योजना का लाभ उठाएं 10 हजार के ऊपर वाले बकाया दार ऑनलाइन एवं पेटीएम के माध्यम से भी विद्युत बिल की अदायगी कर सकते हैं।

टाउन बिंदकी के अवर अभियंता दीपेश गुप्ता नगर के सभी वार्डों में पहुंच कर बिजली व्यवस्था को देख रहे हैं वही बकायेदारों को चेतावनी दे रहे हैं विद्युत बिल अगर नहीं जमा किया गया तो उक्त उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा।

अभी हाल में ही कटरा मोहल्ला का ट्रांसफार्मर फुँक गया था। बिंदकी एसडीओ प्रशांत शुक्ला एवं जे.ई. दीपेश गुप्ता के अथक प्रयासों से 24 घंटे के अंदर फुँका ट्रांसफार्मर बदला गया स्थानीय निवासियों ने जब विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चालू हुई तो राहत की सांस ली और अधिकारियों की प्रशंसा भी की। अवर अभियंता ने कहा कि जिस भी विद्युत उपभोक्ता को कोई भी कठिनाई हो रही हो वह हमारे नंबर पर बात कर सकता है और अपनी बात बताने के लिए स्वयं मिल भी सकता है । उन्होंने यह भी बताया कि नगर के जिन वार्डों के जर्जर तार हैं वह जल्द ही बदले जाएंगे जिससे विद्युत आपूर्ति सुचार रूप से चालू रहे क्योंकि फाल्ट सुधारने में लाइनमैनों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम शाखा में दबंगों ने एक परिवार के चार लोगों को किया लहूलुहान
चित्र
त्रिलोकीपुर में जिलाधिकारी ने धान की क्राप कटिंग व कार्रवाई मढाई
चित्र
मिट्टी खनन का कारोबार खनन माफिया बेखौफ प्रशासन मौन
चित्र
हुसैनगंज रोड में संचालित है, अवैध अभिषेक मेडिकल सेंटर की आड़ में संचालित होता है नर्सिंग होम
चित्र
महिला शिक्षा मित्र ने हेडमास्टर पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र