ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त
फतेहपुर, 19 अगस्त। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतनरैनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी थी जिसकी शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बिसोख पुत्र छेद्दू लोधी निवासी पाम्भी थाना खागा के रूप में करते हुये बताया कि 17 तारीख की सुबह वह मजदूरी करने के लिये निकला था लेकिन घर वापस नही आया जिसकी तलाश में हम लोग रिश्तेदारों के यहां जानकारी लेते रहे। बुधवार की शाम ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी मिली की सतनरैनी स्टेशन के पास ट्रेन से किसी युवक की कटने की जानकारी पुलिस द्वारा मिली है। जिस पर हम लोगों ने मौके पर थाने पहुंच शव की पहचान की। घटना के बाद मां सोममती के रो-रोकर बुरे हाल है।