ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त

 ट्रेन से कटे युवक की शिनाख्त 


फतेहपुर, 19 अगस्त। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतनरैनी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गयी थी जिसकी शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों ने बिसोख पुत्र छेद्दू लोधी निवासी पाम्भी थाना खागा के रूप में करते हुये बताया कि 17 तारीख की सुबह वह मजदूरी करने के लिये निकला था लेकिन घर वापस नही आया जिसकी तलाश में हम लोग रिश्तेदारों के यहां जानकारी लेते रहे। बुधवार की शाम ग्राम प्रधान द्वारा जानकारी मिली की सतनरैनी स्टेशन के पास ट्रेन से किसी युवक की कटने की जानकारी पुलिस द्वारा मिली है। जिस पर हम लोगों ने मौके पर थाने पहुंच शव की पहचान की। घटना के बाद मां सोममती के रो-रोकर बुरे हाल है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र