धर्मांतरण करने का दबाव बनाने पर मौलाना उमर गौतम समेत पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा

 धर्मांतरण करने का दबाव बनाने पर मौलाना उमर गौतम समेत पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा



 नुरुल हुदा स्कूल के प्रबंधक व उसके बेटे का उमर गौतम से निकला कनेक्शन


 स्कूल के हिन्दू बच्चों व स्टाफ को धर्म परिवर्तन करने के लिए दिया जाता था विदेश भेजने का प्रलोभन 


फतेहपुर। एसटीएफ के हत्थे चढ़े धर्मांतरण आरोपी मौलाना उमर गौतम के खिलाफ बुधवार शाम एक और एफआईआर शहर कोतवाली में दर्ज की गई है। मौलाना उमर गौतम का शहर के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आना जाना था। जहां उमर मुस्लिम धर्म के प्रति विद्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राओं को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता था। मामले में पुलिस ने उमर गौतम, स्कूल प्रबंधक व प्रबंधक के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज की रहने वाली कल्पना सिंह पत्नी विपिन सिंह ने दर्ज कराया है। कल्पना नुरुल हुदा इंग्लिश मीडियम स्कूल में एक मई 2019 से 19 मार्च 2021 तक पढ़ाती थी। जिसके प्रबंधक मौलाना उमर शरीफ महाजरी है। विद्यालय में हिंदू बच्चों को इस्लामिक शिक्षा दी जाती और नमाज पढाई जाती है। कुछ बच्चों के मना करने पर लालच देते और डराते रहे।मौलाना उमर शरीफ महाजरी के इस्लाम धर्म प्रचारक मौलाना उमर गौतम निवासी पंथुवा थाना थरियांव से अच्छे सम्बन्ध है। साल 2020 में होली से पहले छुट्टियों के दिनों में मौलाना उमर गौतम इस्लाम धर्म की शिक्षा देने नुरुल हुदा स्कूल आया था। उस समय बच्चो की छुट्टी थी। हिन्दू शिक्षक और शिक्षिकाओं को इकट्ठा किया था।  मौलाना उमर गौतम, प्रबंधक  मौलाना उमर शरीफ महाजरी और उसका बेटा मोहम्मद उमैर शरीफ सभी हिंदू शिक्षिकाओं के सामने देवी देवताओं को अपमानित किया। गलत शब्दों का प्रयोग किया। लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया और अच्छी सुविधाओं के साथ विदेश भेजने का प्रलोभन दिया।  विद्यालय में हिंदू छात्र छात्राओं को को इस्लाम धर्म की शिक्षा दी जाती थी। मौलाना उमर गौतम, मौलाना उमर शरीफ महाजरी, मोहम्मद उमैर शरीफ  ने उसे इस्लाम धर्म कबूल न करने पर धमकाया था विरोध करने पर मौलाना उमर शरीफ महाजरी ने नौकरी से निकाल दिया और वेतन भी नहीं दिया। कोतवाली में वेतन न देने का मुकदमा भी दर्ज कराया था। अब  मौलाना उमर शरीफ महाजरी जान से मारने की धमकी अज्ञात लोगों से दिला रहे है। सीओ सिटी संजय सिंह ने बताया मामले में उमर गौतम और विद्यालय के प्रबंधक समेत तीन खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन और धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

टिप्पणियाँ