आटा चक्की की साॅफ्टीन में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत

 आटा चक्की की साॅफ्टीन में फंसकर नाबालिग की दर्दनाक मौत


फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बौण्डर में आटा चक्की में 50 रूपये में मजदूरी कर रहे 10 वर्षीय नाबालिग की साफ्टीन में फंस जाने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं मृतक के परिजनों ने चक्की मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। 

जानकारी के अनुसर बौण्डर गांव निवासी पंकज सिंह का नाबालिग पुत्र शुभम गांव के ही विनय मिश्रा उर्फ शनि की चक्की में मात्र 50 रूपये परडे के हिसाब से काम कर दस दिन पूर्व ही लगा था। रात लगभग 8 बजे चक्की चलने के दौरान अचानक साफ्टीन में नाबालिग फंस गया जब तक चक्की मालिक चक्की रोकता बालक की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर


विच्छेदन गृह भेज दिया। जहां परिजनों ने बताया कि घटना के दो घंटे बाद चक्की मालिक ने सूचना दिया। वहीं मृतक के परिजनों ने विनय मिश्रा उर्फ शनि, अनुज मिश्रा और शानू के खिलाफ थाने में तहरीर दिया जिस पर पुलिस ने शानू को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद मां सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है।

टिप्पणियाँ