गैराज संचालक को मॉडल शॉप में चाकू से गोदा

 गैराज संचालक को मॉडल शॉप में चाकू से गोदा



हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने किया हमला


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मॉडल शॉप में पुरानी खुन्नस के चलते गैराज संचालक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया। हमले में गैराज संचालक गंभीर रूप से घायल हुआ। घायल को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुराईन टोला निवासी इमरान राईन रात करीब 10 बजे मॉडल शॉप में एक दोस्त के साथ बैठे थे। तभी पत्थरकटा चौराहा निवासी हिस्ट्रीशीटर अपने साथी के साथ पहुंचा। उनके बीच पुरानी खुन्नस को लेकर वाद विवाद होने लगा। तभी  हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने इमरान पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। मॉडल शॉप पर भगदड़ मच गई। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची ।पुलिस ने घायल इमरान को जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने हालत नाजुक देखकर इमरान को कानपुर हैलट रिफर किया है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया आरोपियों की तलाश में छापामारी चालू की गई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र