सपा नेत्री अनु मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा

 सपा नेत्री अनु मिश्रा के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल यात्रा



महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर लगाए गए सरकार विरोधी नारे


बिंदकी फतेहपुर।समाजवादी पार्टी नेत्री के अगुवाई में एक साइकिल यात्रा निकाली गई यह साइकिल यात्रा 1 दर्जन से अधिक गांव में घूमते हुए कस्बे में पहुंचे करीब 25 किलोमीटर की लंबी यात्रा तय की गई महंगाई भ्रष्टाचार तथा अन्य मामलों के विरोध में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई एक ज्ञापन भी तहसील परिसर में सौंपा गया।

शुक्रवार को समाजवादी पार्टी नेत्री अनु मिश्रा के नेतृत्व में महंगाई तथा भ्रष्टाचार के विरोध में शुक्रवार को एक साइकिल यात्रा मलवा ब्लाक क्षेत्र के सौह

चित्तापुर गांव से प्रारंभ हुई यह साइकिल यात्रा सौह दादनखेड़ा पारवा पुर बरौली रजीपुर होते हुए बिंदकी कस्बा पहुंची बिदकी कस्बे में विभिन्न मोहल्लों में   भूमते हुए तहसील परिसर पहुंची जहां पर कोई अधिकारी ना मिलने पर एसडीएम विजय शंकर तिवारी के पेशकार सुरेंद्र कुमार को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पढ़ते डीजल पेट्रोल की कीमतों पर जमकर नाराजगी जाहिर की गई कहा गया कि यही भारतीय जनता पार्टी के लोग थे जब दूसरी सरकार में जरा कीमत बढ़ती थी तो धरना प्रदर्शन करते थे लेकिन आज यही भारतीय जनता पार्टी के लोग चुप्पी साधे बैठे हैं कोई विकास का काम नहीं किया जाता है सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है ज्ञापन में किसानों की बिजली माफ करने की मांग की गई किसान विरोधी तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई बेरोजगार युवकों को रोजगार देने की मांग की गई कहा गया कि यदि रोजगार नहीं दे सकते तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाए आवारा मवेशियों की भी समस्या ज्ञापन में दी गई इस मौके पर सपा नेत्री अनु मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश तथा केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पूरी तरह से फेल है महंगाई लगातार बढ़ रही है पेट्रोल की कीमत ₹100 लीटर से अधिक हो गई है जनता त्राहि-त्राहि मच आई रही है विकास के नाम पर पूरी तरह से मामला शासन है जनता को बरगलाने का काम केंद्र और राज्य की सरकारें कर रही है आगामी 2022 के चुनाव में निश्चित रूप से इस सरकार का सफाया होगा उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और एक बार फिर अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे इस मौके पर अनु मिश्रा के समर्थक अविनाश सिंह पप्पू सिंह नरेंद्र सिंह लवकुश यादव विजय सिंह कल्पना देवी अमृता देवी कविता देवी कोमल देवी पचरा नितिन समीर खान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र