11000 लाइन की चपेट में आने से शटरिंग मिस्त्री हुआ गंभीर रूप से घायल
बहुआ(फतेहपुर)। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद आए दिन बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आ रही है। योगी सरकार ने बिजली विभाग को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई है। जिससे कि आम जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या ना उठानी पड़े इसके बावजूद आए दिन होने वाले हादसों से आम जनमानस सहमा हुआ है। बताते चलें कि आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे महेश पासवान पुत्र शामली पासवान उम्र तकरीबन 35 वर्ष ग्राम श्यामपुर, पोस्ट दुगरेई, ब्लॉक बहुआ फतेहपुर का निवासी है। जिसे शासन द्वारा दिए गए प्रधानमंत्री आवास में जो कि उसका खुद का आवास है। शटरिंग का काम खुद से करने की वजह महेश कुमार छत पर शटरिंग लगा रहा था । तभी छत के ऊपर से गई हाईटेंशन लाइन 11000 बोल्ट का करंट शटरिंग की प्लाईयों में उतर आया जिससे महेश कुमार गंभीर रूप से झुलस गए। आनन-फानन में वहां मौजूद ग्रामीणों ने निजी वाहन से महेश कुमार को शाह स्थित एक क्लीनिक में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है किंतु अभी भी हालत गंभीर बनी हुई है।
क्या बिजली विभाग इसी तरह से करता रहेगा लापरवाही।
क्या लोगों की जान की कीमत कुछ भी नहीं है। आखिरकार कब तक लोगों को झेलना पड़ेगा हाईटेंशन लाइनों का खतरा। कब जागेगा बिजली विभाग।