लूट निकली झूठ ट्रक ड्राइवर ने 112 में दिया था सूचना मारपीट की हुई थी घटना
फतेहपुर।ललौली पुलिस की सतर्कता से लूट से बचा ट्रक ड्राइवर सूचना मिलते ही ललौली पुलिस घटनास्थल पर समय से पहुंचकर बचाया । मामला है ललौली थाना क्षेत्र के कीर्तिखेड़ा गांव के जहां पर नेशनल हाईवे गड्ढों में तब्दील हुआ पड़ा है वहीं पर बड़े वाहन इधर उधर से गाड़ी घुमा कर चलना पड़ता है जिससे ट्रक के पीछे पल्सर सवार तीन बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक करके पल्सर गाड़ी आगे खड़ी कर दिया और ट्रक को खड़ा करके ड्राइवर जयदीप पुत्र कमल किशोर पांडे और कंडक्टर गणेश पाल पुत्र राम चंद्र पाल को पीटना शुरू कर दिया और नोचा घसोटी करने लगे इतने में ड्राइवर जयदीप ने तुरंत 112 में सूचना दिया कि कीर्ति खेड़ा में हमारे साथ लूट हुई है जिससे 112 और ललौली थाना अध्यक्ष योगेंद्र कुमार पटेल फोर्स सहित कीर्तिखेड़ा पहुंच गए पुलिस के पहुंचते ही लुटेरों ने मौके से भाग निकले। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि लालगंज रायबरेली से बांदा गिट्टी लेने जा रहे थे ड्राइवर जयदीप 35000 रु लिए थे जो की गाड़ी मालिक ने इनको माल लादने के लिए पैसा दिया था ड्राइवर ने बताया कि पुलिस को लूट की सूचना दे देते हैं तो पुलिस जल्दी आ जाएगी और हमें बचा लेगी वैसे ही इन्होंने फोन करके बताया और मौके पर पुलिस पहुंच गई ड्राइवर ने बताया कि हमारा पैसा बच गया है हमको बदमाशों ने मारा पीटा बहुत हैं बता दें कि अजमतपुर से महा खेड़ा के बीच तक कुछ बदमाशों का गिरोह सक्रिय हो गया है