कोरोना एलर्ट:भारत में बीते 24 घंटों में 43 हजार से अधिक नए केस आए,केरल में सबसे ज्यादा मरीज

 कोरोना एलर्ट:भारत में बीते 24 घंटों में 43 हजार से अधिक नए केस आए,केरल में सबसे ज्यादा मरीज



न्यूज़।भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। देश में कोरोना के 43 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 43,263 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 338 कोरोना मरीज की जान गई तो 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को 37,875 केस आए थे। इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई थी।केरल में कई दिनों तक रोजाना 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोरोना के मामले लगातार 30 से 40 हजार के बीच बने हुए हैं। वहीं बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के बीच केरल में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30,196 हो गई है। राज्‍य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 27,579 है। तो वहीं, मरने वालों की संख्या 181 है। प्रदेश में पाजिटिविटी रेट 17.63 फीसद है। सक्रिय मामले 2,39,480 तक पहुंच गए है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र