मिशनशक्ति फेज-3 के तहत महिला थाना प्रभारी द्वारा स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक।

 मिशनशक्ति फेज-3 के तहत महिला थाना प्रभारी द्वारा स्कूल, कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों पर बालिकाओं को किया जा रहा है जागरूक।




संवाददाता बाँदा :- मिशनशक्ति फेज-3 के तहत जनपद बांदा के समस्त थानो पर छात्रओं, बालिकाओं एवं महिलाओं जागरूक एवं स्वालम्बी बनाने के लिए बाजारों, चौराहो,

मॉल, कोचिंग संस्थानों, स्कूल, कॉलेजों एवं अन्य सार्वजनिक स्थालों को असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समाज को जागरूक करना तथा महिलाओं एवं छात्राओं के साथ होने वाली घटनाओं को रोकने तथा आम जनमानस में

सामाजिक उत्तरदायित्वों को जाग्रत करना, शहर कस्बा से लेकर ग्रामीण आंचल तक पुलिस का पहुंचना व गांव समाज को जागरूक करना आदि कार्यों का संपादन करना है। मिशनशक्ति फेज-3 के क्रम में आज दिनांक 07.09.2021 को महिला थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना स्तर पर ग्रामीण आंचल तक महिलाओं एवं छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु भगवती प्रसाद ओमार बालिका इण्टर कॉलेज में बालिकाओं को जागरूकता एवं स्वालम्बी बनाने हेतु सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला सुरक्षा योजनाओं के सम्बन्ध में जैसे- 1090,181, 112,1076 आदि नम्बरों के विषय में बताया गया साथ ही उन्हे यह भी बताया गया कि कभी

भी कहि भी आप व आपके आस-पास कुछ गलत नजर आये या कोई आपसे हेल्फ मांगे तो आप इन नम्बरों का उपयोग आसानी से कर सकती है।

टिप्पणियाँ