मामा कहकर बाइक में बिठाया और जेब काटकर ₹50000 निकाला
पीड़ित ने पुलिस से किया शिकायत शुरू हुई जांच
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर।ससुराल जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़े अधेड़ को बाइक सवार दो युवकों ने मामा कहकर बुलाया और झांसा देकर अपनी बाइक में बिठा लिया और आगे जाकर जेब काटकर ₹50000 निकालिए तथा मोबाइल छूट जाने का बहाना कर निकल गए पीड़ित ने पुलिस से शिकायत किया पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार नगर के गांधी चौराहे के समीप दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय राजेश कुमार निवासी मोहल्ला जहान पुर कस्बा बिंदकी अपने ससुराल उन्नाव जाने के लिए सवारी के इंतजार में शनिवार को इतने करीब 1:00 बजे खड़े थे तभी एक ही बाइक में सवार दो युवक उनके पास आए और मामा कहकर बुलाया बाइक सवार दोनों युवकों ने कहा कि वह चौड़ागरा कस्बे तक जा रहे हैं वहां तक छोड़ देंगे दिलीप कुमार बाइक सवार दोनों युवकों के झांसे में आ गए और उनकी बाइक में बैठ गए दिलीप कुमार के अनुसार जैसे ही बाइक गांधी चौराहे से आगे गोपाल आयल कंपनी के पास पहुंची तभी बाइक सवार एक युवक ने कहा कि उसका मोबाइल घर में छूट गया है जिसके चलते दूसरा बाइक सवार युवक उसके साथ मोबाइल लेने चला गया और दिलीप कुमार को वहीं पर उतार दिया जब 15 मिनट तक बाइक सवार दोनों युवक नहीं आए तो दिलीप कुमार आशंका हुई इस पर उन्होंने यह देगी तो पाया कि उनके जेब से ₹50000 काट कर निकाल लिए गए वह सीधे अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी को आपबीती सुनाई जिसके बाद दिलीप कुमार अपनी पत्नी के साथ पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले की शिकायत किया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।