50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
संवाददाता बांदा :- आपको बता दें बांदा जनपद मे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के आने के बाद जिस तरह पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुटा है जिसको देखकर लगता है कि या तो अपराध छोड़ दो या तो जनपद छोड़ दो अन्यथा योगी की पुलिस से बचपना मुश्किल दिख रहा है वही है इसी तरह की सफलता बांदा पुलिस को आज मिली है जिसमें बांदा पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में 50हजार रुपये का इनामिया को पुलिस के गिरफ्तार कर लिया गया वही
इनामी विकास हज़ारिया की पुलिस के साथ मुठभेड़ में पैर में लगी गोली
आपको बता दें की बाँदा शहर कोतवाली के बलखण्डी नाका का रहने वाला है विकास
बाँदा पुलिस व एस ओ जी के साथ मुठभेड़ में चिल्ला रोड पपरेन्दा में 50000 के इनमिया विकास हज़ारिया की मुठभेड़ में पैर में गोली लगी।जिसके बाद विकास को जिला अस्पताल मे पुलिस कस्टडी में भर्ती कराया गया।पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया की विकास के ऊपर 50000 रुपये का इनाम था।आई जी रेंज प्रयागराज द्वारा इनाम रखा गया था।लूट,डकैती,हत्या का प्रयास समेत तमाम मुकदमे विकास पर दर्ज थे।