जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगाए गए मेले में 600 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया

 जिला सेवायोजन कार्यालय परिसर में लगाए गए मेले में 600 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया



फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी उज्ज्वल कुमार सिंह ने बताया कि  आज जिला सेवा योजना कार्यालय के द्वारा कार्यालय परिसर में  रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 600 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया रोजगार मेले में करियर ब्रिज  सिक्ल सोल्यूशन्स (मदर्सन, बी0के 0टी0 टायर्स, पी0 पी0 ए0 पी 0) अहमदाबाद के द्वारा 65 शिवशक्ति बायोटेक कानपुर के द्वारा 08 स्टार रेनबोज पटना के द्वारा 16 इस प्रकार कुल 89 अभ्यर्थियों का चयन शॉर्ट लिस्ट किया गया जिसमें कंपनियों द्वारा 8500 से 14500  तक प्रतिमाह वेतन पर चयन संबंधित कार्यवाही की गई। जिसमें अधोहस्ताक्षरी, सहायता सेवा योजना अधिकारी रविंद्र कुमार मिश्र एवं प्रभारी रोजगार मेला शशांक पान्डेय के दिशा निर्देशन में साक्षात्कार का आयोजन कर चयन प्रक्रिया संपन्न हुई। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हसमत अली आशुतोष वर्मा, आशीष दीक्षित , चन्दकिशोर,  सुखनंदन सक्सेना ,मो0 जमीर, संदीप एवं ललित कुमार,श्रीमती रामा देवी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र