इंडियन आयल के वर्षगांठ पर कार्तिक फीलिंग पेट्रोल पंप सुल्तान नगर में मनाया गया 62 वा वार्षिक उत्सव
फतेहपुर। एक सितम्बर को इण्डियन आयल के वार्षिक वर्षगांठ के अवसर पर कार्तिक फिलिंग पेट्रोल पंप सुल्ताननगर में 62 वा वार्षिक उत्सव मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने केक काटकर मिष्ठान वितरित करते हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया,62 वें वार्षिकोत्सव पर इण्डियन आयल को शुभकामनाएं देते कहा इण्डियन आयल विगत अनेक वर्षों से ग्राहक सेवा में अपनी अनेक उपलब्धिया प्रदान करती रही है,जो निरन्तर गतिमान है,उद्योग व्यापार मण्डल 62 वे वार्षिकोत्सव पर इण्डियन आयल को हार्दिक शुभकामनाएं देता है व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है, अवसर पर इण्डियन आयल के रिटेल सेल्स मैनेजर विरेशवर सिंह ने मुख्य अतिथि किशन मेहरोत्रा का पुष्पहार पहनाकर स्वागत करते कहा,इण्डियन आयल की तरफ से पेट्रोल पंपों पर नई योजना प्योर भी पूरा भी कैम्पेन जारी करते समस्त ग्राहकों हेतु इनामी योजना का शुभारम्भ किया गया है,अतः ग्राहक इण्डियन आयल की नई योजना का लाभ प्राप्त करे, कार्तिक फिलिंग पेट्रोल पंप की प्रोपराइटर आरती गुप्ता ने अथितियों का आभार व्यक्त करते कहा,62 वे वार्षिकोत्सव पर कार्तिक फिलिंग पंप की तरफ से इण्डियन आयल द्वारा डिजाइनर नई ड्रेसे समस्त कर्मचारियों को प्रदान की,व इण्डियन आयल का आभार व्यक्त किया, अवसर पर अजय गुप्ता संचालक, हार्दिक अग्रहरि ,फैसल, भानुप्रताप, शरद गुप्ता,रामचन्द्र गुप्ता,विकास सहित अनेक गणमान्य नागरिक व पेट्रोल पंप कर्मचारी उपस्थित रहे,व वार्षिकोत्सव को धूमधाम से मनाया।