6 महीने की बच्ची के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के मेंबर ने रक्तदान किया
फतेहपुर। निमोनिया से पीड़ित एक बच्ची को सर्व फार ह्यूमैनिटी के मेंबर ने रक्तदान किया जानकारी के अनुसार अशोक सर थाने के गांव मुंगरीबाद निवासी अजीत की पुत्री काव्या जो पिछले काफी समय से चांदनी चाइल्ड केयर में एडमिट है बच्ची को निमोनिया है बीमारी के कारण बच्ची का ब्लड कम हो गया डॉक्टर ने तुरंत 100 एम एल ब्लड की आवश्यकता बताई मरीज केअटेंडर काफी परेशान थे क्योंकि आभा ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नही था और श्याम नर्सिंग होम में 100एम एल डोनेशन के बाद दिया जाता है मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे तभी मनीष पटेल जी ने तुरंत गुरमीत को कॉल किया और समस्या बताई और केस सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डाला गया तुरंत ज्योति प्रकाश जी का मैसेज आया वो बच्ची के लिए रक्तदान के लिए तैयार है और देर न करते हुए रात 10:30 बजे ज्योति प्रकाश सिंह जी आभा ब्लड बैंक पहुचे और बच्ची के लिए रक्तदान किया और ज्योति प्रकाश जी बच्ची से मिलने चांदनी चाइल्ड केयर गए और बच्ची से मिलकर उसके जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की । टीम से गुरमीत सिंह, आशीष शुक्ला , सुनील और ब्लड बैंक से राकेश यादव उपस्थित रहे।